बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या करें जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो बिजली की जरूरत सभी जगह होती है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि बिजली का नया मीटर या कनेक्शन कैसे ले सकते हैं दोस्तों अगर आप अपना नया घर बनाये हैं या आप दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बिजली का नया मीटर या कनेक्शन ले सकते हैं
आज के समय में कई लोग भी ऐसे हैं जो कि नए बिजली कनेक्शन या नया मीटर लगवाने के लिए वह बिजली ऑफिस के चक्कर लगाते हैं और कई दिनों तक समस्यायों का सामना करना पड़ता है लेकिन दोस्तों बिजली का कनेक्शन या नया मीटर लगवाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले हैं कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करके बिजली का कनेक्शन नया मीटर लगवा सकते हैं
बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए
बिजली का कनेक्शन या नया मीटर लगवाने के लिए आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा क्योंकि बिजली का कनेक्शन ऑनलाइन लेने के लिए आपको बिजली की कंपनियों ने आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद ही आपको बिजली का कनेक्शन या नया मीटर दिया जाता है इसलिए आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को देना होगा जिसकी सूची नीचे दी गई है :-
- आधार कार्ड या पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- घर के जमीन का पेपर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शपथ पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र इत्यादि
बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए नियमो का पालन
बिजली का कनेक्शन या नया मीटर लगवाने के लिए आपको उस जगह का विवरण देना होगा जहा पर आप बिजली का मीटर लगवाना चाहते है और अपना एड्रेस सही से भरना होगा क्योंकि बिजली कनेक्शन चालू होने के बाद आपको बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल भेजा जाएगा और आपको बिजली का बिल भुगतान समय-समय पर करना होगा
बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या करें
स्टेप 1 JBVNL Apps अपना मोबाइल में इनस्टॉल करें
बिजली का कनेक्शन या नया मीटर लेने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और JBVNL बिजली ऐप को इंस्टॉल करना होगा और इंस्टॉल होने के बाद इसको ओपन कर लेना है और ओपन होने के बाद आपको अपना नाम ईमेल आईडीई एवं मोबाइल नंबर भरना होगा और सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और ओटीपी आने के बाद आपको ओटीपी भरकर सबमिट ऑप्शन कर क्लिक कर देना है
स्टेप 2 New Connection के ऑप्शन को चयन करें
न्यू कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे एक username और पासवर्ड पूछा जाएगा इसके लिए आपको न्यू यूजर साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एवं डिस्ट्रिक्ट नाम भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से username और पासवर्ड भेज दिया जाएगा
स्टेप 3 username और पासवर्ड से लॉग इन करें
न्यू कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक एप्लीकेशन टाइप में Induvisual सेलेक्ट करें और पूछी गई जानकारी को भरें जैसे कि – आधार नंबर या पैन नंबर, अपना नाम Father Name , जेंडर, मोबाइल नंबर और जमीण के पेपर का होल्डिंग नंबर, प्लॉट नंबर, खाता नंबर, और एरिया को सेलेक्ट करना होगा अगर आप शहर क्षेत्र से हैं तो Urban सेलेक्ट करें या अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4 Communication Address को भरें
कम्युनिकेशन ऐड्रेस में पूछी गई जानकारी को भरना होगा जैसी की हाउस नंबर एरिया, डिस्ट्रिक्ट नाम, पिन नंबर और कनेक्शन एड्रेस में आप जिस जगह का कनेक्शन ले रहे हैं उस जगह का हाउस नंबर, एरिया, पिनकोड, एंड लैंडमार्क भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
स्टेप 5 Supply Information को भरें
सपना इंफॉर्मेशन में पूछि गई जानकारी को भरना होगा जैसे कि प्लॉट नंबर, कवरेज एरिया, कैटेगरी ऑफ सप्लाई कनेक्शन टाइप, Purpose Of Supply, टोटल लोड इत्यादि –
- Plot Size – इसमें आप जिस जगह का कनेशन ले रहे हैं उस जमीन का साइज कितना है वह यहाँ भरना है
- Covered Area – NA
- Cotegory Of Supply – इसमें अगर आप घर का कनेक्शन ले रहे है तो डोमेस्टिक ऑप्शन को सिलेक्ट करें या अगर आप Shop या दुकान के लिए ले रहे तो कमर्शियल को सेलेक्ट करें
- Tariff – घरेलू कनेक्शन के लिए NDS-RURAL या शहरी क्षेत्र के लिए NDS-URBAN को सेलेक्ट करे
- Connection Type – Permanent
- Type Of Premises – घरेलू कनेक्शन के लिए Indivisual House
- Purpose Of Supply – House
- Total Load (in KW) – घरेलू कनेक्शन के लिए 1 KW भरें
स्टेप 6 Supply Office नाम भरें
सप्लाई ऑफिस में अपने एरिया के नजदीकी बिजली विभाग का एड्रेस को भरना होगा जैसे की एरिया बोर्ड नेम, Circle नेम, डिवीजन का नाम Subdivision का नाम और आपके सामने दो Question पूछा जाएगा पहले वाले ऑप्शन NO को सिलेक्ट करना है और दूसरा में Yes को सेलेक्ट करना है और Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 7 Document Upload करें
डॉक्युमेंट अपलोड के ऑप्शन में आपको मागी गई दस्तावेज को अपलोड करना होगा जैसे कि फोटोग्राफ, आईडी प्रूफ, एंड ऐड्रेस प्रूफ, अपलोड करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 8 Electricity dues outstanding details
इस स्टेप में आपको कुछ Questions Yes/No का ऑप्दिशन दीखाई देगा उस ऑप्शन को सेम उसी तरह छोड़ देना है और Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपसे सिक्रूटी मनी के तौर पर कुछ पैसे पे करना होगा आपको यूपीआई या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना होगा और आपका बिजली का कनेक्शन या नया मीटर का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा और कुछ दिन के बाद बिजली विभाग से ऑपरेटर आकर के आपका नया मीटर लगा देगा इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करके से बिजली का कनेक्शन या नया मीटर लगवा सकते हैं
बिजली का मीटर से सबंधित पूछे जाने वाली प्रशन
नया बिजली मीटर कैसे लगाएं
इसके लिए आपको बिजली विभाग का ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नया मीटर के लिए आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं या आपको नजदीकी बिजली विभाग केंद्र पर जाना होगा और अवेदन फॉर्म लेकर और मांगी गई दस्तावेज को अटैच करके सही सही जानकारी भरकर आवेदन को बिजली ऑफिस में सबमिट कर दें और आपका आवेदन का कुछ शुल्क जमा करना होगा इसके बाद आपका नया मीटर मिल जाएगा
मीटर लगवाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए
नया मीटर का कनेक्शन लगवाने के लिए आपको अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, एक आवेदन फॉर्म, एवं मोबाइल नंबर, जमीन का पेपर, इत्यादि
बिजली मीटर लगवाने में कितना पैसा लगता है
बिजली क्या नया मीटर लगवाने के लिए में कम से कम आपको 3000 से 3500 तक पेमेंट करना होगा
घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे ले ऑनलाइन
घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Domestic बिजली कनेक्शन का आवेदन करना होगा और मांगी को दस्तावेज को अपलोड करें और कुछ शुल्क पेमेंट करके घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं
बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए क्या करें इससे सबंधित पूरी जानकारी ऊपर हमने विस्तार से बताया है उमीद है की अब आप बहुत ही आसानी से बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपको बिजली का कनेक्शन या नया मीटर ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी आती है या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब बहुत जल्द ही दे देंगे