एचडीएफसी बैंक में मोबाइल से खाता कैसे खोलें आज की तेजी से बदलती दुनिया में मोबाइल बैंकिंग आवश्यकता बन गई है। भारत के प्रमुख बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक आपको अपने मोबाइल का उपयोग करके बैंक खाता खोलने का सुविधा तरीका प्रदान करता है। इसमें आपको एटीएम, चेक बुक, और पासबुक फ्री में दिया जाता हैं। एचडीएफसी बैंक में आप अपना अकाउंट अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बहुत आसान तरीके से घर बैठे खोल सकते हैं
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बाद आपको तुरंत अकाउंट नंबर जनरेट हो जाता है जो कि आप इस अकाउंट नंबर को कहीं भी यूज कर सकते हैं और आपका वीडियो केवाईसी के जरिए आपको फुल केवाईसी भी करा दिया जाता है जो कि आपको बैंक में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है तो चलिए दोस्तों हम स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं कि एचडीएफसी बैंक में मोबाइल से खाता कैसे खोलें
एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के दस्तावेजों की आवश्यकता
- आधार कार्ड /Aadhar Card –
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी हैं
- पैन कार्ड / Pan Card
- Email Id And मोबाइल नंबर
एचडीएफसी बैंक में मोबाइल से खाता कैसे खोलें
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड अपने पास रखना होगा। क्योंकि इससे ऑनलाइन ई केवाईसी वेरिफिकेशन करने में आसान हो होगा।
- एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल या लैपटॉप में Chrome ब्राउजर ओपन करें
- ओपन करने के बाद सर्च बार में एचडीएफसी बैंक टाइप करके सर्च करें
- या आप सीधी वेबसाइट में जाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
- उसके बाद Savings अकाउंट पर क्लिक करें
- उसके बाद एचडीएफसी बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा उसके बाद Open Instantly ऑप्शन वाले पर क्लिक करें
- उसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा ओपन होने के बाद पहले वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर डालें जो आधार कार्ड से लिंक हो दूसरा वाला मैं अपना जन्म तिथि (DOB) डालें उसके बाद Start Now पर क्लिक करें |
- उसके बाद Mr या Mrs को सेलेक्ट करेंगे Male के लिए Mr और Female के लिए अपनी Mrs को Select करें उसके बाद अपना फुल नेम डालेंगे और गेट ओटीपी पर क्लिक करें |
- ओटीपी आने के बाद यहां ओटीपी फील करें और सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और यहां पर लैंग्वेज मैं इंग्लिश को सेलेक्ट करें उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |
- और इसमें अपना आधार कार्ड नंबर फिल करें और I Conform that I don’t any other…….. पर ठीक करें उसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद जो आपका जो आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक है वही मोबाइल में एक वो टीपी आयेगा उस ओटीपी को यहां ओटीपी बॉक्स में डालकर सम्मिट और Continue पर क्लिक करें |
- आपका जो बैंक है वह आपका आधार कार्ड से Porsonal डाटा को ऑटोफिल कर देगा उसके बाद थोड़ा स्क्रॉल डाउन और पिन कोड के निचे वाले आप्शन में City सेलेक्ट करे|
- यहां पर अपना State सेलेक्ट करे और अपना City सेलेक्ट करे और अपना ब्रांच को सेलेक्ट करे उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें|
- Employment Type– अगर आप Student हैं तो Student सेलेट करे या अगर कुछ काम करते हैं तो Self Employed को सेलेक्ट करे या अगर किसान हैं तो Agriculture को सेलेक्ट करे |
- Your Email Address– इसमें अपना Email आईडी अपना डालें
- Your Annual Income -इसमें हमें एनुअल इनकम डालें जितना 1 साल का income है
- Your Source Of Funds– इसमें आपका income कौन फंड्स से होता उसको सेलेक्ट करे
- Your PAN No– इसमें अपना PAN नंबर फिल करे
- उसके बाद Procced बटन पर क्लिक करें उसके बाद एचडीएफसी बैंक का मंथली एवरेज बैलेंस सेल्क्ट करने को ऑप्शन आ जाएगा
- इसमें 2500 मंथली एवरेज बैलेंस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें
- Your Marital Status-इसमें आप Married है तो Married सेलेक्ट करे या नहीं हैं तो Single सेलेक्ट करे
- Fathar Name-इसमें अपना father नाम फिल करे
- Mother Name-इसमें अपना mother नाम फिल करे
Nominee’s Details भरें
- Realation With You– इसमें नॉमिनी का सबंध फिल करे
- Nominee’s Name– इसमें नॉमिनी नाम फिल करे
- Nominee’s Date Of Birth-इसमें नॉमिनी का जन्म तिथि फिल करे
- Nominee’s Address-इसमें नॉमिनी का पूरा पता फिल करे
- उसके बाद थोड़ा नीचे डाउन स्क्रोल करेंगे यहां पर Country और स्टेट पहले से फिल किया हुआ रहेगा उसके बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें|
- यहां पर अपना फोटो सेल्क्ट करे उसके बाद अपलोड And अप्लाई पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहां पर सबसे नीचे Scroll Down करे और यहाँ पर I Agree पर क्लिक करें
- प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका Insta Savings अकाउंट Successfully ओपन हो जाएगा सक्सेसफुल होने के बाद यहां पर अकाउंट नंबर है और कस्टमर आईडी नंबर Show हो जायेगा |
- और जो आपका passbook ATM And Cheque Book है वो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 10 से 15 दिन के अन्दर आपका Address पर भेज दिया जयेगा इसको पाने के सबसे पहले आपको एक विडियो Kyc करना होगा
- विडियो KYC के लिए अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड और सदा (White) पेपर में ब्लैक पेन से हस्ताक्षर करके दिखाना होता हैं उसके बाद आपका KYC कम्पलीट हो जायेगा
विडियो KYC करने के लिए Start Video KYC पर क्लिक करे
- Video KYC – इसमें आपको घर बैठे केवाईसी की सुविधा दी जाती है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारी वीडियो कॉल के माध्यम Video केवाईसी पूरा Complete कर देंगे।
- शाखा केवाईसी – इसमें आपको शाखा में जाना होगा आप जो अकाउंट खोलते समय जो ब्रांच सेलेक्ट किये थे उसी ब्रांच में दस्तावेज साथ में लेकर जाना होगा
- उसके बाद केवाईसी से संबंधित सभी दस्तावेज लेकर आपका केवाईसी पूरा कर देंगे।
- इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से चालू हो जायेगा और Hdfc बैंक का सारी सुविधा ले सकते हैं|
- अगर HDFC बैंक में खाता खोलने में कुछ समस्या हो रहा है तो आप कमेंट बॉक्स पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द ही देने के लिए कोशिश करें
FAQs
एचडीएफसी बैंक नियमित बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रारंभिक राशि मेट्रो/शहरी शाखाओं में 7,500 रुपये, अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2,500 रुपये है।
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने से आपको सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं, वित्तीय उत्पादों तक पहुंच, और व्यक्तिगत ग्राहक सहायता की सुविधा प्राप्त होती है।
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने की आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर है। कोई व्यक्ति, जो अपनी सहायता प्रदान कर सके और दस्तावेज़ जमा कर सके, इस बैंक में खाता खोल सकता है।
इसे भी पढ़े पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
एचडीएफसी बैंक में मोबाइल से खाता कैसे खोलें इससे सबन्धित जरी जानकारी हमने दे दी है उमीद है की आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में गई होगी जिससे आप घर बैठे एचडीएफसी बैंक में खाता खोले सकते हैं अगर इससे सम्बंधित आपके मन कोई भी सवाल है तो कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द ही देंगे। धन्यबाद