झारखंड राज्य फसल राहत योजना का फॉर्म कैसे भरे 2023 l Sukhad

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का फॉर्म कैसे भरे दोस्तों झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे झारखंड के सभी किसान इस योजना के लाभ उठा सकते हैं इस योजना में आवेदन करने पर सभी किसानों को ₹3500 दिया जाएगा अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें

सभी किसान सूखाग्रस्त होने पर अपना खेती नहीं कर पाएं है और कई किसान लोग खेती किए थे लेकिन सूखाड़ की वजह से उनका खेती का फसल खराब हो गया लेकिन परेसान होनी की जरुरत नहीं है क्योंकि झारखंड राज्य फसल राहत योजना यह एक ऐसी योजना है जो की फसल क्षति होने पर किसानों को क्षतिपूर्ति योजना का लाभ दिया जाएगा या योजना किसान को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होने के मामले पर एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा यह योजना में स्व-भूमि तथा भूमिहीन किसान दोनों को लाभ दिया जाएगा यह योजना मैं प्रीमियम भुगतान नहीं करना पड़ेगा तथा उन्हें इस योजना में आवेदन करने के बाद सरकर के तरफ से सभी किसानों को खाते में 3500 मिलेगा

झारखंड राज्य फसल राहत योजना फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • वंशावली फॉर्म
  • जमीन का रसीद

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का फॉर्म कैसे भरे इसकी प्रोसेस यहाँ बताई गई है

  • झारखंड राज्य फसल राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसकी ऑफिशल वेबसाइट ओपन करने के लिए यहां पर क्लिक करें
  • इसके बाद किसान पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पूछें गई जानकारी को भरना है जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना है
  • और आपका मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर वेरीफाई करलें और पूछी गई जानकारी को भरना होगा
  • जैसे कि पिता या पति का नाम, लिंग श्रेणी, किसान का प्रकार में रैयत, जन्मतिथि, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव का नाम बैंक का नाम, आईएफसी कोड
  • और एक अपना पासवर्ड बनाना होगा और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड भरे रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका फसल राहत योजाना में पंजीकरण सफल हो जाएगा और आपका नाम, पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और क्या-क्या दस्तावेज लगेगा वो सारा डिटेल्स दिख जायेगा
  • और उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कप्चा कोड भर कर लॉगिन कर लें
  • इसके बाद आधार/बैंक पासबुक फाइल अपलोड पर क्लिक करके आधार कार्ड और अपना पासबुक अपलोड कर दें आधार कार्ड और पासबुक का फाइल साइज 120kb से 240 kb अन्दर होना चाहिए
  • और भूमी विवरण एवं फसल जोडे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पूछी गई जानकारी को भरना होगा जैसे कि जिला का नाम, अंचल, हल्का नाम, मौजा
  • एवं रसीद का वॉल्यूम संख्या, पेज संख्या, खाता नंबर, प्लॉट नंबर, रकबा, किसान का श्रेणी एवं किसान का नाम भरकर Add Land के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • और फसल जोडे के ऑप्शन पर क्लिक करके आपका जमीन का रकबा एवं फसल का मौसम, फसल का नाम, फसल का वर्ष और बुआई की तिथि को सिलेक्ट करना है
  • भूमि फाइल जोड़े के ऑप्शन पर जाएँ अगर आवेदक का अपना नाम से जमीन है तो Yes ऑप्शन को क्लिक करें नहीं तो NO के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • और मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें जैसे कि जमीन का रसीद, वंशावली, घोषणा पत्र अपलोड करदें
  • और उसके बाद फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना क्लिक करने के बाद आपका आवेदन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा और एक स्लिप जनरेट हो जाए वह स्लिप को डाउनलोड कर ले
  • इसमें आपका नाम मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदन संख्या आवेदन का तिथि ये सारी जानकारी होती है इस प्रकार आप फसल रहत योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना से सबंधित पूछे जाने वाली प्रश्न

झारखंड फसल राहत योजना क्या है

झारखंड फसल राहत योजना ( JRFRY ) यह एक ऐसी योजना है जो की फसल बीमा नहीं करना पड़ता है और किसान को फसल क्षति होने पर प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति योजना है किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति होने पर सुरक्षा कवच प्रधान करता है तथा समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाने वाली योजना है

झारखंड में सुखाड़ का पैसा कब मिलेगा

मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना के पहले चरण में झारखण्ड राज्यों के 10 लाख किसनो को डीबीटी (DBT) के माध्यम से बैंक खाते में 29 दिसंबर 2022 को ₹3500 भेजा जाएगा इसके बाद अन्य किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी इसके लिए आवेदन जारी है अगर आप भी फसल राहत योजना मेंआवेदन नहीं किए हैं तो अपना आवेदन कर सकते हैं

सुखाड़ का पैसा कैसे चेक करें

अगर आप भी मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आवेदन किया और इसका का स्टेटस चेक करना कहते हैं तो सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बार में msry.jharkhand.gov.in टाइप करके सर्च करें आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर आपको आवेदक लॉग इन का आप्शन मिलेगा उसमे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करके मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं

सूखा कौन घोषित करता है

कृषि विभाग अधिकारी, आरआई व पटवारी की टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण किया जाता है। और इसके आधार पर 96 तहसीलों में 50 से 60 फीसदी तक बारिश का आंकलन कर सूखाड़ घोषित कर दिया जाता है।

सूखा कब घोषित किया जाता है

सूखा की अवधी विभिन प्रकार के होता है जैसे, पानी की आपूर्ति में लंबे समय तक की कमी की एक घटना, चाहे वायुमंडलीय (औसत से नीचे है वर्षा) पानी हो, सतह का पानी हो या भूजल। आमतौर पर सूखा महीनों या वर्षों तक रह सकता है, और इसे 15 दिनों के बाद सूखा कब घोषित किया जाता है घोषित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ( MSRY ) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

झारखंड के सभी किसान अपने घर और परिवार को चलाने के लिए अपनी मेहनत से खेती करते हैं लेकिन सूखा होने पर किसानों को बहुत ही समस्याओ का सामना करना पड़ता है इस समस्या के चलते किसान को आर्थिक स्थिति में बहुत ही प्रभाव पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना शुरू की है इस योजना में किसानो को आवेदन करने पर 3500 रु प्रदान की जाएगी

सुखाड़ राहत योजना ( MSRY ) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी प्रोसेस यहाँ बताई गई है

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले Mozila Firebox ब्राउज़र को ओपन करे और मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का ऑफिशल वेबसाइट ओपन करना होगा
  • अगर आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की वेबसाइट पर सीधी जाना चाहते हैं यहाँ क्लिक करें
  • पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड लॉगिन करलें और Proceed To MSRY के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आधार नंबर डालें प्रोस्टेट के ऑप्शन पर क्लिक करें और ekyc का पोर्टल ओपन हो जाएगा जिसमें के किसान का फिंगर लगाकर केवाईसी करना होगा
  • और इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई कर लेना और पूछी गई जानकारी को भरना होगा जैसे
  • मोबाइल नंबर जन्मतिथि फादर या हसबैंड नाम, श्रेणी किसान का प्रकार में रैयत सेलेक्ट करें और जिला का नाम, प्रखंड, पंचायत, गांव, बैंक का नाम, खाता नंबर आईएफएससी कोड, और एक अपना पासवर्ड बनाना होगा
  • जैसे Example Mukesh@123 और कप्चा कोड भरकर कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
  • और अपना पासबुक अपलोड करें एवं सुखाङ की स्थिति में फर्स्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और भूमि विवरण जोड़े के ऑप्शन पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को भरना है जैसे
  • जिला का नाम, अंचल, हल्का नंबर, मौजा का नाम, रशीद का वॉल्यूम संख्या, पेज संख्या, खाता नंबर, प्लॉट नंबर और रकबा एवं किसान की श्रेणी में रैयत सेलेक्ट करके किसान का नाम डालकर Add Land पर क्लिक करदें
  • भूमि फाइल जोड़े के ऑप्शन पर जाएँ अगर आवेदक का अपना नाम से जमीन है तो Yes ऑप्शन को क्लिक करें नहीं तो NO के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • और मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करें जैसे कि जमीन का रसीद, वंशावली, घोषणा पत्र अपलोड करदे और उसके बाद फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना
  • इसके बाद आपका आवेदन सफलतापुर्वक Submit हो जायेगा और csc वॉलेट से 1 रुपया का पेमेंट करके reciept डाउनलोड कर लें इस प्रकार सुखाड़ फॉर्म भर सकते हैं

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का फॉर्म कैसे भरे इससे संबंधित सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दे दी है उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी जिससे कि आप घर बैठे फसल राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर इसमें आवेदन करने में कोई परेशानी आती है या इससे जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द ही दे देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now