पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे

पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे : आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे कि पैन कार्ड में जन्म तिथि को कैसे सुधार सकते हैं आज के समय में पैन कार्ड हमारे लिए बहुत ही जरुरी दस्तावेज बन गया है पैन कार्ड में गलत जन्म तिथि होने के कारण कुछ जरूरी काम नहीं हो पाता है ऐसे में पैन कार्ड सुधार करवाना जरुरी हो जाता है

कई लोग भी ऐसे हैं जो कि अपना पैन कार्ड में सुधार करवाने के लिए सीएससी सेंटर या प्रज्ञा केंद्र के चक्कर लगाते हैं और उन्हें काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पैन कार्ड में सुधार करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताऊंगा जिससे कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से बहुत ही आसान तरीके से अपना पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार सकते हैं

पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • स्कूल का मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर

नोट : ऊपर दिए सभी डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार सकते हैं

पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे

अपने पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद इस को ओपन करें और रजिस्टर एंड लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • इसके बाद रजिस्टर हेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर भरकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर लॉगइन कर लें
  • इसके बाद ऑल सर्विस पर क्लिक करके सर्च बार में My PAN लिखकर सर्च करें और आपके सामने My PAN का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद Correction/Change in PAN Card(CSF) ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा eSign वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • कुछ गाइडलाइंस यहां पर दिया गया है इसको अच्छे से पढ़ कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें

स्टेप – 1 Personal Details

  • पर्सनल डिटेल्स मेंअपना पैन कार्ड नंबर भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • PAN Card Mode के ऑप्शन में Both Physical PAN Card And E-PAN के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  • Full Name के ऑप्शन है अपना नाम भरें और जेंडर सिलेक्ट करें और डेट ऑफ बर्थ भरने का ऑप्शन आयेगा
  • अगर आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज करना है तो चेक बॉक्स में टिक करके सही डेट ऑफ बर्थ भरे और अपना फादर नेम भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप – 2 Address Details

ऐड्रेस डीटेल्स Address for Communication के ऑप्शन कोर्ट करके Residence ऑप्शन को सिलेक्ट करें

  • Flat/Door/Block Number – इसमें अपना घर का नंबर डालें
  • Name of Premises/Bulding/Village – अपना गांव का नाम डालें
  • Road/Street/Lane/Post Office – अपना पोस्ट ऑफिस का नाम डालें
  • Area/Locality/Taluka/Sub-Division – तहसील या ब्लॉक का नाम डालें
  • Town/City/District – जिला का नाम डालें
  • State/Uinon Territory – राज्य का नाम डालें
  • Pincode – अपना एरिया का पिन कोड डालें
  • Country – India सेलेक्ट करें
  • If You desire to Update Your other Addess – अगर आप एड्रेस को अपडेट करना चाहते हैं तो इसे टीक करें नहीं तो रहने दें
  • Area/STD Code – इसमें 91 लिखें
  • Telephone/Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर भरें
  • Aadhar Number Flag – इसमें Yes रहने दें
  • I have no objection to Provide My Aadhar Number – इस ऑप्शन को टिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप – 3 PANS

अगर आप अपना पैन कार्ड फोटो एवं सिग्नेचर बदलना चाहते हैं तो इस दोनों ऑप्शन में टिक करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप – 4 Verification Details

  • the applicant in the capacity of में Himself/Herself ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • I/We have enclosed ऑप्शन में 2 सिलेक्ट करें और Place में अपना शहार या गाँव का नाम डालें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप – 5 Identity Proof

  • Proof of indentity एवं Addess Proof और DOB Proof इन तीनों ऑप्शन में आधार कार्ड को सेलेक्ट करें और PAN Proof में Copy of पेन कार्ड सिलेक्ट करें और सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अगर आप भरे हुए जानकारी को चेक चाहते हैं तो Preview के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जानकारी को चेक कर सकते हैं अगर आपका जानकारी सही है तो सबमिट करें
  • और एक पॉपअप ओपन हो उसे Yes करें इसके बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा इसे आप का स्क्रीनशॉट करके रखें

स्टेप – 6 Make Payment

  • इसके बाद पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार करने के लिए आपको 106 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
  • पेमेंट आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं

स्टेप – 7 Document Upload

  • इन तीनों का ऑप्शन में आधार कार्ड को अपलोड करें इसके बाद अपना फोटो एवं एक सदा पेपर में सिगनेचर करके अपलोड करें
  • सभी फाइल अपलोड करने के बाद Generate ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को भरकर ओके बटन क्लिक करें
  • इसके बाद फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो जायेगा और एक पीडीऍफ़ फॉर्म ओपन होगा उस पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड कर लें
  • पीडीऍफ़ फॉर्म को ओपन करने के लिए पासवर्ड पूछेगा पासवर्ड में अपना जन्म तिथि डालना होगा जैसे कि आपका जन्म तिथि 01/01/2002 है तो पासवर्ड में 01012002 डालना होगा
  • इसके बाद आपका पैन कार्ड में जन्म तिथि सुधार हो जायेगा और डाक द्वारा आपका पैन कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर आपका एड्रेस पर भेज दिया जायेगा
  • इस प्रकार से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार सकते हैं

सारांश

पैन कार्ड में जन्मतिथि को सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल करना होगा और इस ऐप को मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा ऑल सर्विस में जाकर पैन कार्ड सर्च करें और Correction/Change in PAN Card(CSF) ओपन करें और पूछी गई जानकारी को सही सही भरें और जो आप डिटेल्स चेंज करना चाहते हैं उसको भरे और 106 पेमेंट करके सबमिट करके अपना पैन कार्ड में जन्म तिथि को सुधार सकते हैं

पैन कार्ड से सबंधित प्रश्न (FAQ)

पैन कार्ड कितने दिन में सुधार हो जाता है

पैन कार्ड में करेक्शन करने के बाद सुधार होने में लगभग 15 से 30 दिन लग जाता है

पैन कार्ड कितनी बार बनता है

पैन कार्ड केवल एक ही बार बनता है अगर पैन कार्ड कही खो जाये तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर पैन कार्ड का नंबर से दोबारा मंगवा सकते हैं

इसे भी पढ़ें – पीएम किसान निधि का पैसा कैसे चेक करें

इसे भी पढ़ें – मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं फ्री में

पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे इससे संबंधित सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी जिससे कि आप अपने पैन कार्ड में जन्म तिथि को ऑनलाइन सुधार सकते हैं अगर आपको पैन कार्ड में जन्म तिधि को ऑनलाइन सुधार करने में कोई भी परेशानी आती है या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको सवालों का जवाब बहुत ही जल्द दे देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now