पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें : दोस्तों आज कल सभी बांको ने घर बैठे खाता खोलने की सुविधा प्रदान कर रही है जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं अगर आप भी अपना पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी के अनुसार आप बहुत ही आसानी से अपना खाता घर बैठे खोल सकते हैं
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक खाता खोलते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आपको एटीएम, चेक बुक, पासबुक आपको फ्री में दिया जाएगा और आपको नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है जिससे आप आसानी से अपने घर बैठे नेट बैंकिंग की पूरी सुविधा ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं की पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल Number लिंक होना अनिवार्य है)
- मोबाइल Number (जो आधार कार्ड से लिंक हो )
- Email ID / ईमेल आईडी
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
- पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें PNB बैंक में Savings Account खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें
- उसके बाद गूगल में टाइप करें pnbindia.in उसके बाद सर्च करें |
- और पीएनबी ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग का ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें |
- पीएनबी में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां पर दिया हुआ PNB Online Account Opening – यहाँ पर क्लिक करे Link
- पंजाब नेशनल बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा ओपन होने के बाद यहाँ पर कुछ Quick Link दिया हुआ है इसमे आपको Online Services वाले आप्शन पर क्लिक करें,
- उसके बाद यहां पर Savings Account Instant e-Kyc Account ऑप्शन वाले पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको कुछ Instruction दिया हुआ है इसको पढ़ कर क्रोस बटन पर क्लिक कर दे
- उसके बाद यहाँ आपको तिन आप्शन दिखाई देगा यहाँ पर Apply For Savings Account वाले आप्शन पर क्लिक करे |
- उसके बाद आपको Account Type पूछेगा इसमें आपको PNB UNNATI SAVINGS ACCOUNT को सेलेक्ट करें
- और एक Popup खुलेगा यहाँ पर Select Product पर क्लिक करे उसके बाद Proceed पर क्लिक करे
- यहाँ पर आपको Cosent Form show हो जायेगा इसको पढ़ कर I Agree को टिक करके Proceed पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर फिल करें जो आधार कार्ड से लिंक हो और अपना Email फिल करे और Check Box में टिक करके Proceed पर क्लिक करे
- ओटीपी को यहां भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
- पैन कार्ड का नंबर भरें और आधार नंबर भरें उसके बाद Check बॉक्स में टिक करके Proceed बटन पर क्लिक करें|
- OTP को भरकर verify एंड Proceed बटन पर क्लिक करें |
- यहां पर आपको कम्युनिकेशन ऐड्रेस में Yes कर देना और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
- आपको other पर्सनल डिटेल्स फिल करना होगा जैसे कि :-
- Are You Merried-अगर आप मैरिड है तो Yes करे नहीं तो छोड़ दे
- Mothers Name अपना माताजी का Name डालें
- Fathers Name– अपना पिताजी का नाम डालें
- Religion-Hindu सेलेक्ट करें
- Cotegory– अपने कास्ट सिलेक्ट करे
- City Of Birth-यहां पर अपना सिटी का नाम डालें
- Education– अपना क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करे
- Customer Status-Others
- Customer Type-Other Induvidual
- Occupation– अगर आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट सेलेक्ट करे या अगर आप Self Employed हैं तो
- Self Employed सेलेक्ट करें या अगर आप जो भी पेशा से आते हैं तो उसे सेलेक्ट करें
नोट :- जो ऑप्शन में स्टार मार्क नहीं लगा है उसको भरने करने को जरूरत नहीं है
- Annual Income– इसमें आपको 1 साल का इनकम को सेलेक्ट करना है
- Expected Annual Credit In Account– इसमें आपको 1 साल में कितना पैसा जमा कर सकते हैं उसके हिसाब से यहां फील कर दें जैसे कि Example 60000 रू
Nominee Details भरें
- Nominee Registration Selection-अगर आप Nominee के नाम रखना चाहते हैं तो यस करें नहीं तो No कर दे|
- नॉमिनी का नाम, पत्ता सम्बन्ध भरें
- Nominee Printing Of Passbook-अगर अपना पासबुक में नॉमिनी का नाम प्रिंट करवान चाहते हैं तो यहां पर यश करें
- Is the Address of Nominee Same as Yours– इसमें आपका नॉमिनी का एड्रेस और अपना एड्रेस सेम है तो यस करें
- आपको एक चेक बॉक्स का ऑप्शन देखेगा उस ऑप्शन में टिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें यहां पर आपको ब्रांच सिलेक्ट करना है जैसे की अपना स्टेट नाम, डिस्ट्रिक्ट नाम, ब्रांच नाम, और सर्विस सिलेक्शन का ऑप्शन शो हो जाएगा
- डिजिटल सर्विस जैसे कि – एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एसएमएस अलर्ट, स्टेटमेंट और Other Service में चेक बुक पासबुक अगर आपको यह सभी सुविधा चाहिए तो इस सभी ऑप्शन को एस कर दें उसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करें |
- उसके बाद यहां पर आपको Consent & Declaration दिया हुआ है इसको अच्छे से पढ़ ले और यहां पर आपको नीचे आई एग्री का बॉक्स दिखेगा इस बॉक्स में टिक करे |
Declaration Please Select One Of Options
- यहां पर अकाउंट ओपन करने के लिए दो ऑप्शन दिया गया है यहां पर पहला है आधार ओटीपी के थ्रू अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं और आपका तुरंत Instant Account Number Generate हो जायेगा
- और दूसरा है वीडियो ईकेवाईसी पूरा होने बाद आपको 12 घंटों के अंदर आपका फुल केवाईसी होने के बाद अकाउंट नंबर जनरेट होगा |
- दोस्तों आधार ओटीपी के थ्रू आप अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको तुरंत अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी प्राप्त हो जाता है पहले वाले ऑप्शन को टिक करके आधार ओटीपी के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन करें
- उसके बाद पहले वाले ऑप्शन को ठीक कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको थोड़ा वेट करना है और यहां पर आपका सक्सेसफुली अकाउंट ओपन हो जाएगा
- यहां पर आपका डिटेल्स show हो जाएगा जैसे कि आपका अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड ब्रांच नेम कस्टमर आईडी |
- उसके बाद यहां पे आपका अकाउंट का पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके अपना पीडीएफ डाउनलोड कर लें उसके बाद एक ऑप्शन दिखेगा
- वीडियो केवाईसी के उस पर क्लिक करके अपना वीडियो केवाईसी पूरा कर ले वीडियो केवाईसी के जरिए को फुल हो जाएगा और आपको Branch जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा
- जब आप वीडियो KYC Complete करा लेते हैं तो आपको बैंक की तरफ से 14 दिनों के अंदर बाय पोस्ट आपका एड्रेस पर एटीएम कार्ड पासबुक और चेक बुक भेज दिया जाएगा
विडियो KYC का प्रोसेस
- वीडियो केवाईसी के टाइमिंग 10:00 से 5:00 बैंकिंग टाइम में रहता Video eKYC से शुरू करने से पहले आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ओरिजिनल पैन कार्ड और एक सादा पेपर और Black पेन अपने साथ रखना है
- उसके बाद जैसे ही वीडियो KYC वाले ऑप्शन वाले पर क्लिक करेंगे तो पीएनबी बैंक का एक Agent आपके साथ जुड़ जाएगा आपका ओरिजिनल पैन कार्ड देखेगा और ओरिजिनल आधार कार्ड देखेगा
- और वाइट पेज पर एक सिगनेचर करवा कर वीडियो केवाईसी के माध्यम से आपका फुल केवाईसी कंप्लीट कर देगा अगर आपको वीडियो केवाईसी करने में कोई भी समस्या आती है तो
- आप अपना ब्रांच जाकर फुल केवाईसी करवा सकते हैं फुल केवाईसी होने के बाद आप अपना अकाउंट का सभी सुविधा ले सकते हैं
- अगर आपको वीडियो केवाईसी करने में कोई समस्या हो रही है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं इसका जवाब बहुत जल्द ही देने की कोशिश करूंगा
PNB बैंक Online Savings Account हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको Online पीएनबी बैंक खाता खोलते समय किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप दिए गए पीएनबी Helpline Number 1800-103-2222 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें ऑनलाइन
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें इससे सबन्धित जरी जानकारी हमने दे दी है उमीद है की आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में गई होगी जिससे आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोले सकते हैं अगर इससे जुडी आपके मन कोई भी सवाल है तो कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द ही देंगे। धन्यबाद