झारखंड में खतियान कैसे चेक करें l खाता एवं रजिस्टर-II देखें

झारखंड में खतियान कैसे चेक करें : झारखंड में जमीन का खतियान कैसे चेक करें ऑनलाइन इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे खतियान जमीन का पुराने दस्तावेज के नाम से जाना जाता है इसमें जमीन का सारी जानकारी लिखी रहती है जमीन का खतियान से कई सरकारी दस्तावेज भी बनवा सकते हैं जैसे की जाति और निवास, अगर आपके पास खतियान भूल गया है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन इस आर्टिकल में बताइ गई जानकारी के अनुसार बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते हैं या निकाल सकते हैं

कई लोग आपने जमीन का खतियान निकलवाने के लिए क्लॉक या अंचल का चक्कर लगाते हैं और कई लोग अपने कर्मचारी से के पास भी जाते हैं लेकिन उनका काम समय से नहीं होता है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और लोगो का समय भी बर्बाद हो जाता है यही सब समस्या को देखते हुए सरकार ने एक ऑफिशल वेबसाइट जारी की है जिसके माध्यम से ऑनलाइन ही घर बैठे अपने मोबाइल से खतियान निकाल सकते है अगर आप भी ऑनलाइन जमीन का खतियान निकालना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

झारखंड में खतियान कैसे चेक करें

  • झारखंड में खतियान ऑनलाइन चेक करने या निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome ब्राउजर को ओपन करना होगा
  • इसके बाद झारखंड के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिस वेबसाइट को ओपन करना होगा अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर सीधी जाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
  • इसके बाद खाता एवं रजिस्टर-।। के ऑप्शन पर क्लिक करना है और खतियान के ऑप्शन पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा जैसे कि जिला का नाम, अंचल का नाम, और हल्का नाम, मौजा का एवं खाता नंबर
  • और किस्म ज़मीन के ऑप्शन में रैयती को सेलेक्ट करके, सुरक्षा कोड को भरें फिर खतियान के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपका जमीन का खतियान दिख जाएगा और इसे हम डाउनलोड भी कर सकते हैं
  • इस प्रकार अपने मोबाइल से घर बैठे जमीन का खतियान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या निकाल सकते हैं

सारांश

जमीन का खतियान चेक करने या निकालने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार वेबसाइट को ओपन करना होगा इसके बाद खाता एवं रजिस्टर 2 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और खतियान में टीक करके पूछी गई जानकारी को भरनी होगी जैसे जिला नाम अंचल, हल्का नाम, मौजा, खाता नंबर, किस्म ज़मीन में रैयत को सिलेक्ट करके उसके बाद सुरक्षा कोड भरें और खतियान के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके बाद आपके जमींन का खतियान दिख जाएगा इस प्रकार आप मोबाइल से अपने जमीन का चेक कर या निकाल सकते हैं

खतियान से सवंधित प्रश्न (FAQ)

खतियान कैसे चेक करें

खतियान चेक करने के लिए झारखंड की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिस वेबसाइट ओपन करके अपना जमीन का पूछे गए जानकारी जैसे खता नंबर , प्लाट नंबर और मौजा नाम भरकर चेक कर सकते हैं

प्लॉट किसके नाम पर है कैसे पता करें

झारखंड की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिस वेबसाइट ओपन करके रजिस्टर ।। के ऑप्शन पर जाएं एवं खाता नंबर या प्लोट नंबर डालकर एवं कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें इसके बाद प्लोट किसके नाम पर दिख जायेगा

किसी भी जमनी का खतियान कैसे निकाले

खतियान ऑनलाइन निकलने के लिए झारखंड की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का ऑफिस वेबसाइट ओपन करके खाता एवं रजिस्टर ।। के आप्शन में जाकर जमीन का पूछे गए जानकारी जैसे जिला नाम अंचल, खता नंबर, प्लाट नंबर और मौजा नाम भरकर निकल सकते हैं

खतियान निकलने में कितना पैस लगता है

ऑनलाइन खतियान निकलने में कोई भी पैसा नहीं लगता है। झारखंड झारभूमि वेबसाइट से बिलकुल फ्री सुविधा प्रदान की है। कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन का खतियान फ्री में निकाल सकता है।

इसे भी पढ़े – ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे किया जाता है

झारखंड में खतियान कैसे चेक करें इससे संबंधित सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दे दी है उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी जिससे कि आप अपने मोबाइल से जमीन का खतियान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या निकाल सकते हैं अगर आपको जमीन का खतियान ऑनलाइन चेक करने या निकालने में कोई परेशानी आती है या इससे जुडा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब हम आपको बहुत ही जल्द दे देगें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now