किसी भी जमीन का केवाला कैसे निकाले Jharkhand

किसी भी जमीन का केवाला कैसे निकाले आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको झारखण्ड राज्य में जमीन के पुराने जमीन दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालते हैं इसकी पूरी जानकारी देंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी जमीन का पुराने केवाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है

यह दस्तावेज भूल जाने पर लोगो की काफी परेशानी होने लगती है की ये दुबारा प्राप्त नहीं होगा लेकिन दोस्तों परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में जमीन का केवाला अब ऑनलाइन के माध्यम से निकल सकते हैं अगर आप भी अपना जमीन का केवाला प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़े

आज के समय में कई लोग अपने पुराने जमीन का दस्तावेज भूल जाने या फट जाने के कारण वह अपना जमीन का दस्तावेज यानि केवाला निकलवाने के लिए ब्लॉक या अंचल के चक्कर लगाते हैं और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने एक ऑफिशियल वेबसाइट जारी की है जिसके माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते हैं

किसी भी जमीन का केवाला कैसे निकाले

  • अपने जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले मोबाइल के chrome browser में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट e-Nibandhan Portal को ओपन करना होगा
  • अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट e-Nibandhan Portal पर सीधी जाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
  • इसके बाद आपका होम पेज ओपन हो जाएगा और यहाँ पर कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Property Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी जमीन की जानकारी मांगी जाएगी
  • इसके बाद आपको मांगे जानकारी को करनी है जैसा कि डिस्ट्रिक्ट नाम, अंचल का नाम,और मौजा का नाम को सेलेक्ट कर लें
  • इसके बाद आपको Register ।। वाले ऑप्शन पर जाना है इसमें आप प्लॉट नंबर या खता नंबर से भी अपना जमीन केवाला निकल सकते हैं
  • इसके बाद आपको Search by ऑप्शन में Khata & Plot No. को सिलेक्ट कर ले और अपना हाल्का नाम डालें और प्लोट नंबर और खता नंबर डालें और Search के आप्शन क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपको थोड़ा निचे आना है और आपका जमीन सभी जानकारी दिख जाएगा जैसे कि खाता नंबर, प्लोट नंबर, होल्डिंग नंबर,
  • और उसके बाद आपको View ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपका जमीन के केवाला का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगा
  • इस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी जमीन का केवाला ऑनलाइन डाउनलोड निकाल सकते हैं

सारांश

जमीन का केवाला निकालने के लिए अपने मोबाइल में e-Nibandhan Portal ओपन करना होगा और आपको Property Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको जमीन का जानकारी भरनी होगी जैसे कि डिस्टिक नाम, अंचल नाम और मौजा का नाम और अपना जमीन के खाता नंबर प्लोट नंबर और हल्का नंबर दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करें उसके बाद View ऑप्शन पर करना होगा और आपका जमीन के केवाला का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगा l

FAQs

पुराना जमीन का केवाला कैसे निकाले

पुरानी जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने के लिए झारखंड राज्य सरकार ने सुविधा दी है जिसकी ऑफिशल वेबसाइट http://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/ है इस वेबसाइट के माध्यम से केवल झारखंड राज्य के लोग ही अपना जमींन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गई है

जमीन का पता कैसे लगाएं किसके नाम पर है

जमीन किसके नाम पर है अगर आप पता करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन के माध्यम से पता लगा सकते हैं राज्य के सभी राजस्व विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध कराई है जिसके माध्यम से जमीन की सभी जानकारी देख सकते हैं जैसे कि भूलेख, भु-नक्शा ,खसरा ,खाता, खतियान, रजिस्टर 2 इत्यादि रिकॉर्ड देख सकते हैं जिसकी ओफिसिअल वेबसाइट
https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ है

जमीन का केवाला क्या होता है

जमीन का केवाला का अर्थ है यह वह दस्तावेज है जो कि जमीन बेचने या खरीदने से पहले इस्तेमाल किया जाता है 1940 से अभी तक झारखंड की किसी भी जमीन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते हैं और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से झारखंड राज्य के नागरिक केवाला या किसी भी पुरानी से पुरानी जमींन का दस्तावेज एवं जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें – मोबाइल से नया आधार कार्ड कैसे बनाएं

इसे भी पढ़ें- पैन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

इसे भी पढ़े – ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे किया जाता है

किसी भी जमीन का केवाला कैसे निकाले इससे संबंधित सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दे दी है उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी जिससे कि आप अपने मोबाइल से जमीन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते हैं अगर आपको जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने में कोई परेशानी आती है या इससे जुडा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब हम आपको बहुत ही जल्द दे देगें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now