एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है l SBI से e-mudra Loan Le

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे कि आप एसबीआई बैंक से 50000 का लोन कैसे ले सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एसबीआई का अकाउंट सभी के पास है लेकिन कई लोग नहीं जानते हैं की एसबीआई बैंक ने अपने खाता धारक को 50000 लोन ई-मुद्रा योजना के तहत दे रही हैं अगर आप भी इस योजना तहत 50000 का लोन लेना चाहते हैं आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं यह लोन आपको कम ब्याज दर पर मिलता है जिससे की लोन चुकता करने में आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी अगर आप भी इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी के अनुसार बहुत ही आसान से आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं

एसबीआई से मुद्रा लोन लेने के लिए आपका बैंक के अकाउंट में आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए एसबीआई e-mudra लोन उन लोगों के लिए यह योजना शुरू की है जिन लोगों ने पैसा नहीं रहने की वजह से कोई व्यापारी नहीं कर पा रहे हैं और साथ ही यह लोनी इसलिए शुरू की है कि जो लोग बेरोजगार बैठे हैं वह लोग छोटा मोटा इन पैसों से रोजगार कर सकें योजना में आवेदन करने के बाद आपको तुरंत 50,000 का अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है इससे अधिक लोन लेने के लिए आपको बैंक सखा में जाना होगा वहां से आपको लोन का आवेदन करना होगा ई-मुद्रा लोन 5 साल का दिया जाता है और इसका ब्याज दर 9.5% होता है

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है

एसबीआई से ऋण आवेदन करने की पात्रता

  • SBI ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • SBI बैंक में चालू या बचत खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी Finance Company या बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति ने पहले कोई SME लोन नहीं लिया हो।
  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी इस योजना में आवेदन कर पायेगा।
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है

  • एसबीआई इ मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जो इस प्रकार होगा
  • अगर आप की इ-मुद्रा लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर सीधे जाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Proceed For E Mudra का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा- SBI 50000 Loan Scheme
  • अब यहां आपको सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी से verified करना होगा एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर और Loan Amount में 50000 की लोन राशि भरकर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।

Personal Details :-

  • PAN Number- इसमें आपना पैन नंबर डालें
  • Academic Qualification- इसमें अपना पढ़ाई का क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करें
  • House Ownership-जहां पर आप रह रहे हैं वह घ अपना है तो Owned सिलेक्ट करें
  • Monthely Income- 1 महीने में आप कितना कमा लेते हैं उस इनकम को यहां लिखें
  • Number of dependent members in the family – इसमें अपना फैमिली मेंबर कितना हैं वो यहां लिखें
  • इसके बाद आपको एक सोशल कैटेगरी का ऑप्शन दिखाई देगा उसने अपना Cast को सेलेक्ट करना है और Minority Community में No को सिलेक्ट करना है

Bussness Details :-

  • इसके बाद आपको बिजनेस नाम पुछा जाएगा इसमें आपको बिजनेस का या दुकान का नाम डाल दे और बिजनेस स्टार्ट डेट में वह बिजनेस कीतना दिन से कर रहे हैं उस डेट को यहां सिलेक्ट करना है
  • एक्सपीरियंस इन लाइफ ऑफ ट्रेड बिजनेस आपका बिजनेस का कितना दिन का एक्सपीरियंस है उसको यहां सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको बिजनेस का Address पूछा जाएगा जैसा कि बिजनेस पता, पिन कोड, डिस्टिक, सिटी का नाम स्टेट नाम यह सब आपको भर देना है
  • इसके बाद आपको टाइप ऑफ बिजनेस में किस चीज का बिजनेस या दुकान किए हैं उस जानकारी को यहां भरें डिटेल्स ऑफ एक्टिविटी इसमें आप किस चीज का बिजनेस करते हैं उस जानकारी को भर दे
  • इसके बाद आपको पूछेंगा जहा पर बिजनेस कर रहे हैं वह अपना माकन है अगर अपना है तो Owned सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आपको Register With the Government Authorities, इस ऑप्शन में No को सेलेक्ट करें
  • आपको यहां Monthely Average Sales में 1 साल में कितना कितने रुपए का सामान बेच देते हैं उस अमाउंट को यहां लिखें
  • Sales क्रेडिट to Business इसमें आप बिजनेस से कितना income होता है उस मेसे कितना आपका एसबीआई अकाउंट में कितना रुपया क्रेडिट होता है उस अमाउंट को यहां लिखें
  • इसके बाद आपको यहां बिजनेस अकाउंट नंबर दर्ज करना है और फिर पूछी गई जानकारी को भरनी होगी जैसे कि बैंक नाम, ब्रांच का नाम ब्रांच का एड्रेस यह सब जानकारी भर कर सबमिट के आप्शन क्लिक करदे
  • अगर आप इस योजना के एलिजिबल होंगे तो आपका कांग्रेचुलेशन का पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपका लोन का अमाउंट रहेगा, रेट ऑफ इंटरेस्ट रहेगा और कितना Month का लोन है वो दिखाइए देगा
  • इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और Proceed eSign वाले आप्शन पर को क्लिक कर देना है और IAgree पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका सिग्नेचर Panel का ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपका आधार Base सिग्नेचर Panel का ऑप्शन देगा
  • इसमें अपना आधार नंबर डालें और ईसाइन थ्रू ओटीपी वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा है इसके बाद एनएसडीएल का एक पोर्टल ओपन हो जाएगा
  • उसके बाद term and condition को एक्सेप्ट करना है और आधार नंबर डालकर और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद 6 अंक ओटीपी आने के बाद ओटीपी बॉक्स में ओटीपी डालकर Verify करदें और Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना है
  • और आपका आवेदन फाइनल Submit हो जायेगा आपका लोन पैसा अकाउंट में आ जएगा इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से एसबीई e मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

इसे भी पढ़े – एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है इससे संबंधित सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में दे दी है उम्मीद है कि यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी जिससे कि आप एसबीआई e-mudra लोन योजना में आवेदन घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं एसबीआई इ-मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने में कोई भी समस्या होगी या इससे जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब बहुत जल्द दे देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now