Passport Kaise Banaye (पासपोर्ट कैसे बनाएं) पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो विदेशी यात्रा के लिए आवश्यक होता है। यह दस्तावेज़ आपकी पहचान को सत्यापित करता है और विदेश यात्रा के दौरान आपको आपके देश का दूसरे देश के साथ संपर्क करने की अनुमति देता है। इस आर्टिकल में हम आपको पासपोर्ट कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी देंगे
आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो की पासपोर्ट ऑनलाइन करवाने के लिए प्रज्ञा केंद्र के चक्कर लगाते हैं लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको यहां पर घर बैठे पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इसकी प्रक्रिया क्या है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की भी जरूरत होगी। ये दस्तावेज़ आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए होते हैं। नीचे दिए गए दस्तावेज़ों को तैयार करें:
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- जन्म प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
पासपोर्ट कैसे बनाएं
पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को खोलना होगा उसके बाद बॉक्स में passportindia.gov.in करके टाइप करना है
- उसके बाद इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है या हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पासपोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं
- यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें की आपको सबसे पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद एक फॉर्म खुलकर आयेगा
- यहाँ पर पासपोर्ट ऑफिस को टिक रहने दें और अपनी नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें और अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, और Yes को टिक करें
- इसके बाद एक पासवर्ड बनाएं जैसे की Ayush@123 और Hint Question को सेलेक्ट करें जैसे कि हम Mother’s Maiden Name को सेलेक्ट कर लेते हैं
- फिर Hint Answer* में मां का नाम डालें और कैप्चा कोड भर का रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपके ईमेल आईडी परआईडी एक्टिवेशन के लिए एक लिंक भेजा जाएगा
- उस लिंक पर क्लिक करके आईडी को एक्टिवेट कर लें आईडी एक्टिवेट होने के बाद क्लिक Cilck here Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और अपना Login Id भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड को भरकर Login का ऑप्शन पर क्लिक कर दें
- इसके बाद आपके सामने पासपोर्ट अप्लाई के लिए ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको फ्रेश अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Fill the Application Form के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना स्टेट का नाम और जिला का नाम को सेलेक्ट करें और आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां पर आपको Fresh Passport और Normal और 36 Pages के ऑप्शन को टिक करके नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आपको पूछे गए जानकारी को भरना है
- यहां पर आपका नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा फिर आप Male या Female को चुने और Know by other name को NO करें Changed your name को NO करें
- और डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें Place of birth out of india ऑप्शन को ना करें Place of birth में अपना गांव का नाम डालें राज्य का नाम जिला का नाम डालें
- Citizenship of India by के ऑप्शन में birth को ठीक करें और अपना पैन नंबर भरे और वोटर आईडी है तो उसका नंबर नहीं तो खाली रहने दे
- Employment Type में Self Employed को चुने अगर आपका पेरेंट्स गवर्नमेंट सर्विस में है तो यस करें नहीं तो No के ऑप्शन पर क्लिक करें
- एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को सेलेक्ट करें और Save my Details पर क्लिक करके Next करें फिर आपको फैमिली का डिटेल्स भरना है
- जैसे की फादर नेम मदर नाम और अगर आप शादीशुदा है तो अपना वाइफ नाम भी डालना होगा उसके बाद उसे Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- फिर आपको प्रेजेंट रेजिडेंशियल ऐड्रेस भरना है अपना गांव का नाम भरना है जैसे की पूरा पता गांव का नाम, राज्य , जिला पुलिस स्टेशन, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- और If Permanent Address Available के आप्शन को NO करें और Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- फिर आपको Emergency Contact भरना है इसमें अपना फैमिली का नाम और मोबाइल नंबर भरकर Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा इन तीनो ऑप्शन को NO ठीक करें और Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- फिर आपको से other डीटेल्स पूछा जाएगा यहां पर आपको सभी डिटेल्स को No करे और Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- और आपके सामने पासपोर्ट प्रीव्यू का Sample दिखाई देगा यहां पर अपना जानकारी को चेक कर सकते हैं उसके बाद आप Next करें
- इसके बाद आपको Proof of birth सेलेक्ट करना है और फिर Proof of address के ऑप्शन में आधार कार्ड सेलेक्ट करें और प्लेस में अपना गांव का नाम भरें और Save my Details पर क्लिक करके Next करें
- फिर आपको प्रीव्यू एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डीटेल्स को जानकारी अच्छे से चेक कर ले अगर आपका जानकारी कुछ गलती हो जाता है तो आप बैक करके जानकारी को सुधार सकते हैं
- इसके बाद आपको सबमिट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई सक्सेसफुली हो जाएगा
- फिर आपको Pay And Schedule Appoinment के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको पेमेंट करना होगा यहां पर आप स्टेट बैंक को सेलेक्ट करके Next करना है
- और आपके सामने अपॉइंटमेंट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा यहां आप नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें और कैप्चा कोड भरकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अप्वाइंटमेंट डेट को सेलेक्ट करना है जिस डेट में खाली होगा उस डेट को सेलेक्ट करें और Pay And Book Appoinment के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां पर आप नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं यहां पर हम यूपीआई को सेलेक्ट करके नेक्स्ट करते हैं और यूपीआई नंबर या की QR बार कोड से पेमेंट कर सकते हैं
- QR कोड के ऑप्शन से पेमेंट करने के लिए उस पर क्लिक करें आपके सामने एक बार कोड जनरेट होगा उसको आप Phonepe या गूगल पे से स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं
- पेमेंट पूरा होने के बाद आपके सामने आपके सामने योर अपॉइंटमेंट हस बीन Book सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा और एक स्लिप जनरेट होगा उसे पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर ले
- उसके बाद आप जिस दिन अपॉइंटमेंट बुक किए हैं उस दिन आपको सभी डाक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर आपका वेरिफिकेशन होगा
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया होने के बाद आपको पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा फिर आपका पुलिस वेरीफाई होने के बाद आपका पासपोर्ट 15 से 20 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस द्वारा आ जाएगा
- इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें >> पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की आयु सीमा देश के नियमों पर निर्भर करती है। आमतौर पर, बच्चों के लिए अलग आयु सीमा होती है जबकि वयस्कों के लिए अलग आयु सीमा होती है। इसलिए, आपको अपने देश के विदेशी मामलों विभाग की वेबसाइट पर जाकर आयु सीमा की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
हाँ, आप अपने पासपोर्ट में नाम की गलती सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में जाकर गलती सुधारने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरूरत होगी, जैसे कि प्रमाणित आधार प्रति, जन्म प्रमाण पत्र, आदि।
अगर आप पासपोर्ट नॉर्मल ऑप्शन के तहत ऑनलाइन करवाते हैं तो आपका पासपोर्ट बनाने में 15 दिन लग जाता है यदि आप तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका पासवर्ड तीन दिन में बन जाता है
इसे भी पढ़ें >>
Passport Kaise Banaye इसकी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताया गया है हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा और भी आप सरकारी योजना से रिलेटेड जानकारी हिंदी में जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें