50000 का लोन कैसे मिलता है sbi क्या आपको ₹50,000 के लोन की आवश्यकता है SBI (भारतीय स्टेट बैंक) भारत में सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक है, जो आपकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न ऋण उत्पादों की पेशकश करता है।
आज के समय में लोन लेना काफी मुश्किल हो गया है लेकिन अगर आपका एसबीआई में खाता है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से 50000 तक ले सकते हैं तो आइये इस आर्टिकल में जानते हैं कि एसबीआई में 50000 का लोन कैसे मिलता है
50000 का लोन कैसे मिलता है sbi Highlights
Name of the Bank | State Bank of India ( SBI ) |
Name of the Aricle | 50000 का लोन कैसे मिलता है sbi |
Name of the Scheme | PM e-Mudra Loan Scheme |
Amount of Loan | Rs ₹50,000 |
Rate Of Interest | 9.5% |
Tenure | 60 Months |
EMI Rs: | 1128 / Months |
Application Type | Online |
Official Website | Click Here |
50000 का लोन कैसे मिलता है sbi
SBI 50000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जो इस प्रकार होगा –
- होम पेज पर आने के बाद आपको Proceed For E Mudra का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी से verified करना होगा और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा
- इसके बाद Loan Amount में 50000 की लोन राशि भरकर प्रोसीड करना है।
- आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा
Business Details
- बिजनेस डिटेल्स भरें जैसे कि बिजनेस का नाम और कब बिजनेस स्टार्ट किये हैं उसका डेट डालना है
- और कितना दिन का बिजनेस का एक्सपीरियंस है उस साल को यहां सिलेक्ट करें
Business Address
- आप जिस जहां बिजनेस कर रहे हैं उसका पूरा एड्रेस डालना है जैसे कि पिन कोड, स्टेट नेम, डिस्ट्रिक्ट नेम इत्यादि
- बिजनेस का Type चुने और आप किस चीज का बिजनेस करते हैं उसको लिखे
- अगर आप बिजनेस कर खुद मालिक हिं तो Owned सेलेक्ट करें
- अगर आप बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर बनवाएं तो इस ऑप्शन को yes करें नहीं तो ना करें
- आप 12 महीना में कितना असमान बेच देते हैं इस अमाउंट को यहां लिखें
- इसमें आप 12 महिना में कितना आपको इनकम हुआ है उस इनकम को लिखे है
- और बैंक का जानकारी दिखाई देगा जैसे कि अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, शाखा का नाम, एवं एड्रेस इत्यादि
- सारी जानकारी भरने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Aadhar Base Signautre Panel
- eSign Through OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और I hereby को टिक करना है
- और अपना आधार नंबर डालकर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और ओटीपी आने के बाद ओटीपी डालकर Verify करदें और Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपका आवेदन फाइनल Submit हो जायेगा आपका लोन पैसा अकाउंट में आ जएगा
- इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से ₹50,000 का लोन प्राप्त कर सकते है
SBI से लोन लेने के लिए पात्रता
- एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी वित्तीय संस्थान या बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की महीने इनकम कम से कम 8000 होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति ने पहले कोई SME लोन नहीं लिया हो।
- एसबीआई में आवेदक का खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी उन्हें पात्र माना जाएगा।
FAQs
उत्तर: 50,000 रुपये के व्यक्तिगत ऋण के लिए ब्याज दरें आमतौर पर 10.49% p.a से शुरू होती हैं। इसके अलावा कार्यकाल 5 साल तक जा सकता है। लेकिन कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बैंक कम ब्याज दरों पर और लंबी अवधि के लिए व्यक्तिगत ऋण दे सकते हैं।
उत्तर: आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको अपने फोन में Navi App डाउनलोड करना होगा, जिसमें आप मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करके अपना आधार कार्ड और बैंक की जानकारी भरकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और आपको आसानी से लोन मिल जायेगा
उत्तर: सरकार ने व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना शुरू की है ताकि गरीब लोग भी अपना व्यवसाय कर सकें। मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण लिया जा सकता है, इसके अंतर्गत तीन प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं, शिशु ऋण, किशोर ऋण और तरुण ऋण। इस योजना में गरीब आदमी आवेदन करके लोन ले सकता है
इसे भी पढ़ें
अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से नया आधार कार्ड कैसे बनाएं
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
Conclusion:
50000 का लोन कैसे मिलता है sbi इस लेख में हमने इससे सबंधित सभी जानकारी विस्तार रूप से बताया है जिससे आप बहुत ही आसानी से एसबीआई e-mudra के तहत आवेदन करके 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द मिल जायेगा।