आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा अगर आप बिजनेस करना है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप आधार कार्ड से 50000 का लोन लेकर आप अपना बिजनेस सुरु कर सकते हैं अपने मोबाइल में ट्रू बैलेंस ऐप इंस्टॉल करके 50,000 तक तुरंत राशी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपके पहचान और पते की पुष्टि करता है। यह आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से लाभान्वित करने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा:-प्रक्रिया
यदि आपके पास आधार कार्ड है और आप 50000 रुपये का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- 50000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में True Balance ऐप इन्टॉल करें।
- और ओपन करने के बाद जो भी अनुमति मांगी जाती है उसे टिक करें और Agree and Continue पर क्लिक करें।
- और अलग स्टेप में नेक्स्ट करें एवं भाषा का चयन करें और स्टार्ट के आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट करना है, और ओटीपी डालकर True Balance Apps को रजिस्टर करना है।
- और एक पासवर्ड सेट होगा जैसे की Mukesh@123 और फिर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको इसके डैशबोर्ड में 2 तरह के Loan देखने को मिलते हैं Cash Loan और Level – Up Loan।
- लोन लेने से पहले इन दो प्रकार के लोन के बारे में जानना होगा – कैश लोन में आपको 50 हजार तक का लोन मिलता है
- और लेवल अप लोन में आपको1000 से 15 हजार तक का पर्सनल लोन मिलता है।
- इसके बाद Cash Loan के आप्शन को चुने और दोनो को टिक करके एग्री एंड Continue करें
- और आपसे KYC Verification आप्शन आयेगा इसमें आपको Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है
- पूछी गई जानकारी को भरना है जैसे कि पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एक मोबाइल पर ओटिपी आयेगा उस ओटिपी को भरकर Verify कर लें
- इसके बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा और लोन अमाउंट में 50000 लिखे एवं EMI में 6 months चुने, नेक्स्ट करें
- मैरिटल Status , एजुकेशन , हाउस टाइप में Self-Owned
- Occupation सेलेक्ट करें जैसे की Salaried , Self Employee, Student, House – Wife हो)
- Employement Type – Regular Employee को सेलेक्ट करें और Work Period में आप कंपनी में कितना साल काम किये हैं उसको सेलेक्ट करें
- कंपनी का नाम, Monthly Salary डालें, और Salary आने का Date को Select कर लें.
- सभी जानकारी भरने के बाद I Conformed पर क्लिक करना है और आपकी Application Review की जाएगी.
- इसके बाद आपको बैंक खाता था 3 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना होगा
- अपलोड करने के बाद आपका लोन Loan Approved होने में कुछ समय लगेगा और Loan Approved होने के बाद आपका लोन मिल जायेगा
नोट : लोन लेने से पहले लोन इंटरेस्ट रेट और टर्म एंड कंडीशन सभी भी अच्छे से पढ़ ले
True Balance से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता बैंक
- खाता का स्टेटमेंट 6 महीने का
ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए पात्रता
- आवेदक को भारतीय नागरिक होनी चाहिए
- आवेदक उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक मासिक आय कम से कम 25000 रू होनी चाहिए
- आवेदक के पास 6 महीना पुराना खाता होना चाहिए
True Balance से कितना लोन मिलता है
कैश लोन में आपको 50 हजार तक का पर्सनल लोन मिलता है और ब्याज की दर 5 से 12.9 फीसदी और अवधि 3 से 6 महीने की होती है। लेवल अप लोन में आपको 1000 से 15 हजार तक का पर्सनल लोन मिलता है। और इसमें ब्याज की दर 5 प्रतिशत है और कार्यकाल 62 दिनों का है। इसमें आपको लेवल के हिसाब से लोन मिलता है। यह लोन लेवल 1 में 1000 रुपये से शुरू होता है।
ट्रू बैलेंस से लोन कितना समय के लिए मिलता है
- ट्रू बैलेंस से आपको मिलने वाले लोन की अवधि 62 दिनों से लेकर 180 दिनों तक होती है।
- ट्रू बैलेंस पर अधिकतम रु. 100000 तक का Personal लोन मिलता है,
True Balance Loan पर कितना फिश लगता है
- GST के साथ प्रोसेसिंग फीस 3 से 15 फीसदी तक।
- लेट पेमेंट चार्ज, अगर आप समय पर लोन नहीं चुकाते हैं तो आपसे लेट पेमेंट चार्ज भी देना होगा।
FAQs
ट्रू बैलेंस कस्टमर केयर का नंबर 01204001028 है.
50000 का इंस्टेंट लोन True Balance App देता है यह App अपने मोबाइल डाउनलोड करके लोन के लिए कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है
अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं और आर्थिक मदद की तलाश कर रहे हैं तो मुद्रा लोन के तहत आप अप्लाई करके अधिकतम 50,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इसमें 5 साल के कार्यकाल के साथ 10% से 12% प्रति वर्ष की ब्याज दर है
आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खता, वोटर आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि
इसे भी पढ़ें
अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से नया आधार कार्ड कैसे बनाएं
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
50000 का लोन कैसे मिलता है sbi
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा इस लेख में हमने इससे सबंधित सभी जानकारी विस्तार रूप से बताया है जिससे आप बहुत ही आसानी होगी 50000 तक का लोन लेने में हैं अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द मिल जायेगा।