मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 2024

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं : दोतो आज की इस आर्टिकल में पूरी जानकारी हम लेकर के आये हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पैन कार्ड आज के समय में सभी दस्तावेज में से सरकारी दस्तावेज हैं। पैन कार्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक में नया खाता खोलने, वाहन खरीदने और किसी सरकारी योजना में पहचान के तौर पर किया जाता है।

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है। और वह बैंक में खाता खुलवाना चाहता है लेकिन बिना पैन कार्ड के खाता नहीं खुल सकता है। और उन्हें पैन कार्ड बनवाने के लिए सीएससी सेंटर जाना होगा। लेकिन आज हम आपको मोबाइल फोन से पैन कार्ड बनाने की विधि बताएंगे, जिससे आप इसे अपने घर बैठे बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं की मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • स्कूल का मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर

नोट : अगर आपके पास डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड है तो केवल आधार कार्ड से ही अपना पैन कार्ड बना सकते हैं

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

  • मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा। और Umang Apps को इनस्टॉल करना होगा।
  • अगर आप उमंग Apps को सीधी डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद Umang Apps को ओपन करना होगा अगर आप उंमग Apps को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा
  • इसके बाद Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर भरें नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका मोबाइल में एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर लॉगइन कर लें
  • और आपके सामने MPIN क्रिएट करने का ऑप्शन है MPIN 4 डिजिट का नंबर दोनों ऑप्शन में भरकर सबमिट करें
  • इसके बाद उमंग एप के होम पेज ओपन हो जायेगा और ऑल सर्विसेज में जाकर सर्च ऑप्शन में My Pan टाइप करके सर्च करें
  • आपके सामने My Pan का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और New PAN Card (49A) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • और आपको esign के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और आपके सामने पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप – 1 Pesonal Details

  • Applicant Status में Indivisual को सेलेक्ट करें और पैन कार्ड मोड के ऑप्शन है Both Physical PAN Card And E-PAN को सेलेक्ट करें
  • और Title का ऑप्शन में अगर आप Male हैं तो Shri को सेलेक्ट करें और female हैं तो Smt को सेलेक्ट करें Other Name के ऑप्शन में No सेलेक्ट करें, जेंडर सेल्क्ट करें और अपना डेट ऑफ बर्थ डालें
  • Weather Mother is a single parent में No करें और अपना फादर नेम डालें और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

स्टेप – 2 Address Details

ऐड्रेस डीटेल्स के ऑप्शन में जो आपका आधार कार्ड पर एड्रेस है उस एड्रेस को यहां पर सही-सही भरना है

  • Flat/Door/Block Number – इसमें अपना घर का नंबर डालें
  • Name of Premises/Bulding/Village – अपना गांव का नाम डालें
  • Road/Street/Lane/Post Office – अपना पोस्ट ऑफिस का नाम डालें
  • Area/Locality/Taluka/Sub-Division – तहसील या ब्लॉक का नाम डालें
  • Town/City/District – जिला का नाम डालें
  • State/Uinon Territory – राज्य का नाम डालें
  • Pincode – अपना एरिया का पिन कोड डालें
  • Country – India सेलेक्ट करें
  • Address For Communication – इसमें Residence सेलेक्ट करें
  • Area/STD Code – इसमें 91 लिखें
  • Telephone/Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर भरें और अपना ईमेल आईडीई भरें
  • Aadhar Number Flag – इसमें Yes रहने दें
  • I have no objection to Provide My Aadhar Number – इस ऑप्शन को टिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Are You a citizen of india – इसमें Yes करें

स्टेप – 3 Financial Details

  • फाइनेंसियल डिटेल्स के ऑप्शन में आपको No Income ऑप्शन को टिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • और आपके सामने Representive Assesee का ऑप्शन आएगा अगर आपका उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपको अपने माता-पिता का नाम एवं एड्रेस भरना होगा
  • और अगर आपका उम्र 18 वर्ष हो गया है तो इसे खाली रहने दें और नेक्स्ट को ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप – 4 Identity Proof

  • Proof Of Identity, Proof of Address एवं DOB Proof इन तीनों ऑप्शन में आधार कार्ड को सिलेक्ट करें और सिलेक्ट कैपेसिटी के ऑप्शन में Himself/Herself को सेलेक्ट करें
  • और Verifer Place में अपना डिस्ट्रिक का नाम डालें और सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • अगर भरी हुई जानकारी को चेक करना चाहते हैं तो Preveiw ऑप्शन पर क्लिक करके अपना जानकारी चेक सकते हैं या सभी जानकारी सही भरें हैं तो सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

स्टेप – 5 Make Payment

  • इसके बाद पैन कार्ड बनाने करने के लिए आपको 106 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
  • पेमेंट आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं

स्टेप – 6 Document Upload करें

  • तीनों ऑप्शन में आधार कार्ड अपलोड करें, फिर अपना फोटो और एक सदा कागज पर हस्ताक्षर अपलोड करें।
    सभी फाइल अपलोड करने के बाद जनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को भरकर ओके बटन पर क्लिक करें।
    उसके बाद फॉर्म सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा
  • और एक पीडीएफ फॉर्म खुलेगा उस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करें पीडीएफ फॉर्म खोलने के लिए पासवर्ड मांगा जाएगा,
  • पासवर्ड में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी, जैसे अगर आपकी जन्मतिथि 01/01/2002 है तो आपको पासवर्ड में 01012002 दर्ज करना होगा।
  • और पैन कार्ड के आवेदन करने में जो ईमेल आईडी दिए होंगे उसी मेल पर पैन कार्ड का पीडीऍफ़ 3 से 4 दिन में भेज दिया जायेगा और इसे प्रिंट करवा कर कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि सही कर दी जाएगी और 15 से 20 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं।

पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

  • पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको Umang Apps में My Pan को ऑप्शन को ओपन करना होगा
  • PAN Query ऑप्शन पर क्लिक करना और Track Your PAN Card ऑप्शन पर जाकर एप्लीकेशन नंबर भरें और समिति के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा

सारांश:

अपने मोबाइल से पैन कार्ड में बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल करना होगा और इस ऐप को मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा ऑल सर्विस में जाकर पैन कार्ड सर्च करके ओपन करे और New PAN Card (49A) ओपन करें और पूछी गई जानकारी को सही सही भरें और मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करे एवं 106 पेमेंट करके सबमिट करके अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं

Pan Card Download कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा, जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे दिए गए विकल्प (Instant E-PAN) पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अगला नया पेज खुलेगा जहां आपको इस बार (Check Status/Download Pan) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे ओटीपी बॉक्स में डालना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे 1 (ई पैन देखें) 2 (ई पैन डाउनलोड करें)
  • अभी डाउनलोड करें पर क्लिक करें। इस तरह आपका पैन कार्ड पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे किसी भी दुकान से प्रिंट करवा सकते हैं।

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं

मोबाइल से पैन कार्ड फ्री में बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में के क्रोम ब्राउज़र में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करना होगा अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर सीधी जाना चाहते हैं तो इस लिंक का उपयोग करें

स्टेप- 1 Instant E-PAN ऑप्शन को चुनें

इंस्टेंट e-pan कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको पहले वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

स्टेप-2 Get New e-PAN ऑप्शन को चुनें

गेट न्यू इ-पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरकर I Conform that को टिक करके कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है और Generate Aadhar OTP ऑप्शन पर क्लिक कर देना और आपका मोबाइल में एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटिपी को भरकर I Agree को टिक करके Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद आपके सामने पर्सनल डीटेल्स का पेज ओपन हो जाएगा जो कि आपका आधार कार्ड से डाटा लिया गया है
  • अगर आप ईमेल आईडी को करना चाहते हैं तो ईमेल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी लिख कर सकते हैं इसके बाद आई एक्सेप्ट दैट वाले ऑप्शन को ठीक कर दे कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • और पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा और आपके सामने एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा
  • आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को स्क्रीनशॉट करके रख ले इससे आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • और 10 मिनट के बाद आपका पैन कार्ड सक्सेसफुली बन जाएगा और s.m.s. के माध्यम से आपका पैन कार्ड का नंबर भेज दिया जाएगा
  • और इस इ-पैन कार्ड को आप इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं
  • इस तरह से आप अपने घर बैठे मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं वो भी इंसटेंट

इंस्टेंट ई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • अगर आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो इंस्टेंट e-pan कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद अपना आधार नंबर भरकर Continue ऑप्शन पर क्लिक कर दें और एक आयेगा उस ओटीपी को भरकर कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • और इसके बाद पेन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा एवं इ-पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन भी आ जाएगा एवं भी डाउनलोड कर सकता है
  • इसके बाद एक पेन कार्ड का एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा इसे ओपन करने के लिए आप से एक पासवर्ड पूछेगा उस पासवर्ड में अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना पैन देख सकते हैं

पैन कार्ड से सबंधित प्रशन (FAQ)

फ्री में पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है

आज के समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन पेन कार्ड बनाने की दो कंपनियां सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे कि (utiitsl) एंड (NSDL) इस साइट पर पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं लेकिन फ्री में पेन कार्ड बनाने की वेबसाइट www.incometax.gov.in है इस वेबसाइट पर आप आपना फ्री ई-पैन कार्ड बना सकते हैं

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं

अगर आप पैन कार्ड के लिए यूटीआई पोर्टल से ऑनलाइन किए हैं इसकी वेबसाइट www.trackpan.utiitsl.com पर पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं या एनएसडीएल पोर्टल से ऑनलाइन किए हैं tin.tin.nsdl.com पर जाकर चेक कर सकते हैं

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं

आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए इनकम टैक्स का ऑफिशल वेबसाइट ओपन करके गेट न्यू e-pan कार्ड ऑप्शन में जाकर पूछे गए जानकारी को भरकर बहुत ही आसानी से अपना e-pan कार्ड बना सकते हैं

इसे भी पढ़ें

पैन कार्ड में जन्म तिथि कैसे सुधारे

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताई गयी है जिससे आप अपने मोबाइल फोन से बहुत ही आसानी से पैन कार्ड अपने से बना सकते है। अगर आपको मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने में कोई परेशानी आती है या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं, मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now