Navi App से लोन कैसे लें सिर्फ 10 मिनट में

Navi App से लोन कैसे लें : अगर आपको एक बड़ी रकम की जरूरत है और आप इसके लिए लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। आज के इस लेख में हम आपको नवी इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं इस App से होम लोन 1.5 करोड़ तक और 5 लाख तक Personal लोन सबसे कम किस्तों में मिलता है

यहां पर हम आपको Navi Apps से लोन लेने की प्रक्रिया और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, कितना लोन मिलेगा, ब्याज की दरें कितनी होंगी इन सभी के बारे में जानकारी देंगे तो जानते हैं की Navi App से लोन किस लें

Navi App से लोन कैसे लें : प्रक्रिया

  • नवी Apps से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store से Navi App को इन्टॉल करें
  • उसके बाद आप नवी ऐप के नियम और शर्तों को स्वीकार करें और continue करें और नवी आपसे जो भी पेर्मिशन मांगेगा उसे Allow करें
  • आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें और OTP वेरीफाई कर लें।
  • और नवी Apps का होम पेज ओपन हो जायेगा यहां आपको पर्सनल लोन यानि Cash Loan ऑप्शन देगा।
  • इसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर भरकर Get OTP पर क्लिक करना है

Basic Details भरें

  • Full नेम में अपना नाम भरें
  • डेट ऑफ़ बिर्थ डालें
  • और अपना PAN नंबर भरना है और नेक्स्ट करना है

Work Details भरें

  • Emplyement प्रकार, अगर आप Salaried , Self Employed , others, इनमे से है तो उसे सेलेक्ट करें
  • अपना मंथली इनकम डालें
  • इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद लोन की Eligible चेक किया जायेगा
  • और आपके सामने कांग्रेचुलेशन के मैसेज दिख जायेगा
  • और लोन का अमाउंट भी दिख जाएगा की कितना आपको लोन मिलेगा
  • लोन का डिटेल्स दिख जायेगा जैसे की लोन EMI, लोन की अवधि एवं लोन का इंटरेस्ट रेट
  • इसके बाद गेट लोन इन टू मिनट्स के ऑप्शन वाले पर क्लिक करना है

बैंक डिटेल्स भरें

  • बैंक का नेम डालें, अईएफसी कोड डालें, बैंक का अकाउंट नंबर डालें और नेक्स्ट करें
  • इसके बाद अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड का डिटेल्स भरें
  • Repay यानि लोन की EMI भरने के लिए Autopay सेट करना होगा
  • इसे सेट करने के लिए आपको नेट बैंकिग का इस्तेमाल करें
  • और अपनी एक Selfie फोटो अपलोड करें
  • और Get काश वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद लोन का पैसा आपका अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है
  • इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से Navi Apps से लोन ले सकते हैं

नोट : Navi Personal Loan App से लोन लेने से पहले इसके लोन इंटरेस्ट रेट और Term and Condition अच्छे से पढ़ लें

Navi App क्या है

नवी ऐप एक ऐसा Apps है जो भारत में होम लोन और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते हैं। नवी ऐप की खास बात यह है कि लोन आदेवन करने पर आपको तुरंत लोन की राशि मिल जाता है

नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है और यह RBI के नियमों के तहत काम करती है। नवी के संस्थापक सचिन बंसल हैं, जिन्होंने 2020 में नवी कंपनी की स्थापना की थी। इसमें आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती है यह Apps घर बैठे 5 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन और 1.5 करोड़ रुपये तक का होम लोन देती है।

Navi App से लोन लेने के लिए योग्यता

  • Navi App लोन लेने के लिए भारतीय नागरिकों को हों चाहिए
  • आवेदक का 18 साल से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक का CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक अकॉउंट का लें दें अच्छा होना चाहिए

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Navi App से Personal Loan लेने में कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवस्यकता होती है जिसकी सूचि निचे दी गई है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

Navi Loan Interest Rate

  • Loan Amount –इसमें आपको 10 हजार से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है.
  • Rate Of Interest – लोन पर ब्याज की दर 12 से 24 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है.
  • Tenure – इसमें आपको 6 से लेकर 36 महीनों के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है
  • Processing Fee – Navi App से आपको लोन में 0 प्रतिशत की Processing Fees लगती है.

Navi Apps की विशेषताएं

  • ₹10 हजार से ₹5 लाख तक का लोन
  • मासिक किस्त 3 माह से 36 माह तक
  • ब्याज दर 12% से 36%
  • पेपर लेश प्रक्रिया
  • इंस्टेंट लोन ट्रांसफर
  • बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं है
  • कोई सुरक्षा जमा और संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है

Navi Apps की संपर्क डिटेल्स और कस्टमर केयर नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर (संपर्क नंबर) – +91 80108 33333
  • ईमेल आईडी – Help@Navi.Com
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://Navi.Com/
  • पता – तीसरी मंजिल, सलारपुरिया बिजनेस सेंटर, 93, 5वां ए ब्लॉक, कोरमंगला बैंगलोर – 560095

FAQs

नवी से कितना लोन मिल सकता है

Navi Finserv Private Limited 9.9% प्रति वर्ष की प्रारंभिक ब्याज दर पर डिजिटल पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह 6 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख तक लोन देता है। और बिना कोई प्रोसेसिंग फीस के आप नवी Apps से पर्सनल लोन ले सकते हैं

नवी लोन में प्रोसेसिंग फीस कितनी है

नवी एप से लोन लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है और यह आपको तुरंत लोन प्रदान करती है

क्या नवी एक अच्छी कंपनी है

हाँ, यह अच्छी कंपनी है नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह कंपनी NBFC द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है और यह आरबीआई के नियमों के तहत काम करती है।

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है

Personal लोन की ब्याज दर: जून 2023 में उपलब्ध सबसे कम Personal लोन की ब्याज दरें वर्तमान में, व्यक्तिगत ऋण 10.49% प्रति वर्ष की प्रारंभिक ब्याज दर पर उपलब्ध हैं। हालाँकि, कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कम ब्याज दरों पर Personal लोन भी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा

50000 का लोन कैसे मिलता है sbi

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

Navi App से लोन कैसे लें इस लेख में हमने इससे सबंधित सभी जानकारी विस्तार रूप से बताया है जिससे आप बहुत ही आसानी होगी नवी ऐप से लोन में अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द मिल जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now