मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें 2023

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें : दोस्तों, एसबीआई आप सभी के लिए जीरो बैलेंस बैंक खाता लेकर आया है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं। इसमें आपको कई सुविधाएं मिलती हैं, जैसे बैंक बैलेंस मंथली एवरेज रखना नहीं होगा। इसके साथ ही इस खाते पर आपको रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जो भारतीय डाक के माध्यम से आपके घर भेजा जाता है

आज के इंटरनेट युग में, मोबाइल फोन हमें अभूतपूर्व सुविधाएं प्रदान करते हैं, और बैंक की सुविधाओं में से एक ऑनलाइन बैंकिंग है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें। इसके अलावा हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और सुरक्षा टिप्स भी प्रदान करेंगे

मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो कि अकाउंट ऑनलाइन खोलने से पहले अपने पास रखना है जिसकी सूची नीचे दी गई है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है
  • और नॉमिनी का आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

स्टेप 1- Yono SBI Apps इंस्टॉल करें

मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप अपना मोबाइल में प्ले स्टोर से Yono SBI एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद इसको ओपन करें ओपन करने के बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख जाएगा यहां पर New To SBI  वाला ऑप्शन को क्लिक करें

स्टेप 2- Open Sevings Acount के आप्शन पर क्लिक करें

सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन दिख जाएगा इसमें आपको Without Branch Visit  ऑप्शन को क्लिक करके सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Start A New Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3- My Employer is Not listed Above टिक करें

इस ऑप्शन को टिक करें और उसके बाद में Next बटन पर क्लिक करें KYC And प्रोडक्ट इनफार्मेशन का Features बताया गया है इसको अच्छे से पढ़ ले और नीचे दिए गए ऑप्शन में I am Litrate And Above to Sign  टिक करके और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें भी Next बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें

अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें अपना मोबाइल And ईमेल आईडी में ओटीपी भेज दिया जाएगा ओटीपी को फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 5- उसके बाद पासवर्ड क्रिएट करें

  • जैसे कि Mukesh@1234 सिक्योरिटी Question पूछा जाएगा
  • इस सिक्योरिटी Question में आपको Wthat is Name Of Your Best Friend सेलेक्ट करें
  • और सिक्योरिटी Answer में अपना फ्रेंड का नाम लिखें जैसे कि Mukesh नेक्स्ट के आप्शन पर क्लिक करें
  • और उसके बाद FATCA / CRS Declarartion Check Box ठीक करके नेट करें
  • टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और I Agree  to the above बॉक्स में टिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6- आधार नंबर भरें

अपना आधार नंबर फील करके गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करे और फील करके और सबमिट के बटन पर क्लिक करें आपका जो आधार कार्ड में Data है वो यहां पर ऑटोमेटिक ली यहां फिल हो जाएगा जैसे कि Name, DOB And Address नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

  • स्टेट नेम डिस्ट्रिक्ट नेम और Village डाउन के ऑप्शन में  अपने गांव का नाम डालें
  • आपका आधार कार्ड का एड्रेस प्रजेंट एड्रेस सेम है तो चेक बॉक्स में टिक नहीं करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7- Personal डिटेल्स आप्शन में

पैन कार्ड का नंबर फिल करें और नेट के ऑप्शन पर क्लिक करें आधार कार्ड का फोटो दिखाएं अगले स्टेट में आपसे कुछ एडिशनल डिटेल्स पूछे जाएंगे जैसे कि आपका जो भी क्वालिफिकेशन है और Marital Status सेलेक्ट करे

स्टेप 8- Additional Details 

  • City/Place Of Birth Of Applicant इसमें जन्म स्थान लिखे
  • Maidem Name
  • Fathers Name पिता का नाम लिखे
  • Mothers Name माता का नाम लिखे
  • Country बर्थ इंडिया ही है तो I Declare my Country of Birth ऑप्शन में ठीक करें
  • आपसे Occupation डिटेल पूछा जायेगा इसमें  Others सिलेक्ट कर लेना है
  • और यहां पर आपको Annual इनकम का Details  फिल करें
  • जैसे कि Example 65000 अगला पेज में कैटेगरी का ऑप्शन पूछा जाएगा 
  • अपना कैटेगरी को सेलेक्ट करें

स्टेप 9- Nominee  Details भरें

  • Nominee Name इसमें अपना नॉमिनी के नियम डाले हैं
  • Relationship इसमें जो आपको नॉमिनी के साथ संबंध है उसको  फिल करें 
  • Date Of Birth नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ डालें
  • नॉमिनी का एड्रेस का एड्रेस भरकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 10- ब्रांच सेलेक्ट करें

आपका ब्रांच नेम Select करे आपका जो नजदीकी SBI का ब्रांच है उस  ब्रांच को यहां सेलेक्ट करें और यहां पर आपको कुछ Term कंडीशन Read कर ले और नीचे आपको Term कंडीशन चेक बॉक्स का ऑप्शन दिया गया इसमें टिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें 

  • इसके बाद आपको मोबाइल पर फाइनल ओटीपी सेंड किया जाएगा
  • ओटीपी को फिल करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • डेबिट कार्ड का डिटेल आ जाएगा आपका नाम Autofill हो जाएगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद हमारा जो Form है सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा
  • और यहां पर आपका टोकन नंबर Generate हो जायेगा

स्टेप 11- Video KYC Process

यहां जो टोकन नंबर जनरेट हुआ है वह  3 से 5 दिन के अंदर वीडियो केवाईसी कंप्लीट कर लेना वीडियो केवाईसी करने से पहले आपको अपने पास ओरिजिनल आधार का ओरिजिनल पैन कार्ड और Blank Page और साथ में ब्लैक पेन भी रखना होगा

  • वीडियो KYC करने के लिए थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करना है
  • और टर्म एंड कंडीशन को Accept कर लेना और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वीडियो केवाईसी के लिए मांगे गए सभी परमिशन Allow करें।
  • आपका वीडियो केवाईसी का प्रोसेस वाला पेज ओपन हो जाएगा
  • और स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक कर लेना उसके बाद वीडियो केवाईसी प्रोसेस चालू हो जाएगा
  • और जो जानकारी पूछा जायेगा सही-सही जानकारी दे देना है उसके बाद विडियो KYC कम्पलीट हो जायेगा
  • उसके बाद आपका अकाउंट चालू हो जाएगा और उस अकाउंट से लेनदेन कर सकते हैं

मोबाइल से बैंक खाता खुलवाने के फायदे

आज की डिजिटल दुनिया में, आपके पास एक स्मार्टफोन होना आम बात हो गई है। और अब आप अपने मोबाइल का उपयोग करके बैंक खाता खोल सकते हैं। यह न केवल आपके लिए आसान होगा, बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं। चलिए जानते हैं मोबाइल से बैंक खाता खुलवाने के फायदों के बारे में:

  • मोबाइल से खाता खोलते हैं तो खाता खुलने के 15 दिनों के अंदर आपका पते पर एटीएम कार्ड, और चेक बुक, बाय पोस्ट भेज दिया जाता है
  • आसन तरीका: मोबाइल से बैंक खाता खोलने का सबसे बड़ा लाभ है कि यह आपको बहुत सरलता और आसानी से प्रदान करता है। आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है और न कोई दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत होती है।
  • समय बचाव: इसके साथ ही, मोबाइल से बैंक खाता खोलना आपके लिए समय की बचत का अच्छा तरीका है। आप घर या कार्यालय से बाहर होकर भी अपने मोबाइल के माध्यम से आसानी से खाता खोल सकते हैं।
  • सुरक्षा: मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन्स आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देती हैं। वे एनक्रिप्टेड सत्यापन और द्विचालन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आपकी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखते हैं।
  • बैंकिंग सुविधाएं: मोबाइल से बैंक खाता खोलने का अधिकांश लाभ यही है कि आप अपने खाते की सभी बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेन-देन कर सकते हैं, अपने बैंक खाते में पैसे जमा और निकाल सकते हैं, और भी बहुत कुछ।
  • ऑनलाइन भुकतान: मोबाइल से बैंक खाता खोलकर, आप अपने खाते से सीधे खरीदारी कर सकते हैं। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीदारी करने के लिए अपने बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं और सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकते हैं।

FAQs

Q1. मैं बैंक जाए बिना बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं

Ans. अगर आप बीना बैंक जाए खाता खोलना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से एसबीआई में योनो एप्लीकेशन डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई

Q2. मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए कितनी उम्र की आवश्यकता होती है

Ans. आमतौर पर, आपको 18 वर्ष की उम्र की आवश्यकता होती है ताकि आप अपने मोबाइल से बैंक खाता खोल सकें अगर जिसका उम्र 18 वर्ष से कम है तो उसको ब्राँच में जाकर अकाउंट खुलवाना होगा

Q3. स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है 2023

Ans. स्टेट बैंक के रेगुलर सेविंग खाता को खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपये बैलेंस जमा करने होते है लेकिन अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत स्टेट बैंक में खाता खुलवाते हैं तो यह जीरो बैलेंस से खुलता है

इसे भी पढ़े

 एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार रूप से बताया गया है जिससे आप बहुत ही आसानी से एसबीआई में अकाउंट अपने घर बैठे खोल सकते हैं। इससे संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द मिल जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now